दौरे का पहला दिन / 3 घंटे में मोदी-ट्रम्प 7 बार गले मिले, 9 बार हाथ मिलाया; ट्रम्प ने भाषण में 63 बार इंडिया-इंडियंस और मोदी ने 23 बार अमेरिका बोला

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प के भारत दौरे के पहले दिन उनके और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बीच केमिस्ट्री देखने को मिली। दोनों नेता 5 महीने पहले हाउडी मोदी कार्यक्रम में मिले थे और इस बार अहमदाबाद के मोटेरा स्टेडियम में नमस्ते ट्रम्प कार्यक्रम में। ट्रम्प का विमान एयरफोर्स वन सोमवार सुबह 11 बजकर 36 मिनट पर अहमदाबाद एयरपोर्ट पहुंच गया था। यहां प्रधानमंत्री मोदी ने उनका स्वागत किया। ट्रम्प और फर्स्ट लेडी मेलानिया 3 घंटे तक अहमदाबाद में रहे। इन तीन घंटों में मोदी-ट्रम्प 7 बार गले मिले और 9 बार हाथ मिलाया। 


नमस्ते ट्रम्प कार्यक्रम में 7 बार गले मिले, 5 बार हाथ मिलाया
अहमदाबाद उतरते ही मोदी-ट्रम्प पहले गले मिले और फिर हाथ मिलाया। उसके बाद ट्रम्प साबरमती आश्रम पहुंचे। यहां भी मोदी ट्रम्प से पहले ही पहुंच गए थे। 11 मिनट तक ट्रम्प-मेलानिया यहां रुके, लेकिन इस बीच मोदी-ट्रम्प ने न ही हाथ मिलाया और न ही गले मिले। इसके बाद मोदी-ट्रम्प अलग-अलग मोटेरा स्टेडियम में आयोजित "नमस्ते ट्रम्प' कार्यक्रम में पहुंचे। इस कार्यक्रम में मोदी-ट्रम्प 7 बार गले मिले, 5 बार हाथ मिलाया। उसके बाद ट्रम्प अहमदाबाद एयरपोर्ट पहुंचे, जहां से वे आगरा के लिए निकल गए। 



भाषण में मोदी ने 21 बार ट्रम्प बोला, ट्रम्प ने 15 बार मोदी का नाम लिया
मोटेरा स्टेडियम में 53 मिनट 12 सेकंड तक दोनों नेता रहे। ट्रम्प ने 27 मिनट और मोदी ने दो बार में 21 मिनट तक भाषण दिया। मोदी ने अपने भाषण में 41 बार इंडिया और 23 बार अमेरिका का नाम लिया। उन्होंने 21 बार ट्रम्प बोला। वहीं, डोनाल्ड ट्रम्प ने अपने भाषण में 63 बार इंडिया-इंडियंस और 5 बार अमेरिका-अमेरिकन का नाम लिया। उन्होंने 15 बार मोदी का नाम भी लिया। ट्रम्प ने भाषण में 4 बार पाकिस्तान का जिक्र भी किया।



Popular posts
राज्यसभा के लिए नाॅमिनेशन / पूर्व सीजेआई रंजन गोगोई बोले- शपथ लेने के बाद विस्तार से बताऊंगा कि मैंने राज्यसभा का प्रस्ताव क्यों स्वीकारा
कांग्रेस के 22 बागी विधायक जिन सीटों से जीते थे, उनमें से 20 पर भाजपा दूसरे नंबर पर थी, 11 सीटों पर जीत-हार का अंतर 10% से भी कम था
Image
महाराष्ट्र / गेहूं से भरे ट्रक में अचानक लगी आग, गांव के लोगों को पता चला तो गेंहू बोरे में भरकर ले गए
महाराष्ट्र / कोरोना संक्रमण के 38 मामलों की पुष्टि, 31 मार्च तक स्कूल-कॉलेज बंद; बॉम्बे हाई कोर्ट में अब सिर्फ दो घंटे होगा काम
महाराष्ट्र / कोरोनावायरस से संक्रमित नहीं था सऊदी अरब से लौटा बुजुर्ग, कल बुलढाणा में हुई थी मौत