महाराष्ट्र / चट्टान से टकराकर समुद्र में डूबी नाव, दो पुलिसवालों की सतर्कता से बची 78 लोगों की जान

महाराष्ट्र के रायगढ़ में समुद्र में शनिवार को 78 यात्रियों से भरी एक नाव पलट गई। हालांकि, वक्त से मरीन पुलिस को इसकी जानकारी मिल गई और नाव में सवार सभी यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया। हादसा सुबह 10 बजे उस समय हुआ, जब मांडवा से रवाना होने के कुछ ही देर बाद नाव चट्टान से टकरा गई। चट्टान से टकराने के बाद नाव में पानी भरने लगा। मौके पर पहुंचे बचाव दल ने यात्रियों को दूसरी नाव से सुरक्षित बाहर निकाला।


दो पुलिसवालों की सर्तकता से बची जान
नाव को सबसे पहले अलीबाग के मांडवा पुलिस स्टेशन के दो पुलिसवाले प्रशांत घरत और सदगुरु ने देखा। उन्होंने तुरंत मरीन पुलिस को इसकी जानकारी दी। यही नहीं इन दोनों ने मिलकर डूब रहे सैलानियों का रेस्क्यू किया। रायगढ़ के एसपी अनिल परस्कर ने बताया कि 78 यात्रियों को बचा लिया गया है। ये सभी अजंता नाम की नाव में सवार थे और मंडावा से मुंबई के गेटवे ऑफ इंडिया की यात्रा कर रहे थे।



Popular posts
राज्यसभा के लिए नाॅमिनेशन / पूर्व सीजेआई रंजन गोगोई बोले- शपथ लेने के बाद विस्तार से बताऊंगा कि मैंने राज्यसभा का प्रस्ताव क्यों स्वीकारा
कांग्रेस के 22 बागी विधायक जिन सीटों से जीते थे, उनमें से 20 पर भाजपा दूसरे नंबर पर थी, 11 सीटों पर जीत-हार का अंतर 10% से भी कम था
Image
महाराष्ट्र / गेहूं से भरे ट्रक में अचानक लगी आग, गांव के लोगों को पता चला तो गेंहू बोरे में भरकर ले गए
महाराष्ट्र / कोरोना संक्रमण के 38 मामलों की पुष्टि, 31 मार्च तक स्कूल-कॉलेज बंद; बॉम्बे हाई कोर्ट में अब सिर्फ दो घंटे होगा काम
महाराष्ट्र / कोरोनावायरस से संक्रमित नहीं था सऊदी अरब से लौटा बुजुर्ग, कल बुलढाणा में हुई थी मौत