मध्यप्रदेश से महाराष्ट्र एक ट्रक में अचानक आग लग गई। पूरा ट्रक गेहूं से भरा हुआ था। हालांकि किसी भी तरह के जानमाल का नुकसान नहीं हुआ है। मौके पर पहुंचे लोगों ने ट्रक में रखे गेहूं को भरना शुरु कर दिया।
पुलिस के मुताबिक, यह ट्रक भुसावल के पास 3.30 बजे हादसे का शिकार हुआ। यह ट्रक खंडवा जिले से औरंगाबाद के अंजलि गांव जा रहा था। ट्रक के क्लीनर ने बताया कि पहले उन्होंने अंदर से धुंआ निकलता देखा। इसके बाद वे ट्रक से कूद गए। कुछ ही सेकंड में पूरे ट्रक में आग लग गई।