महाराष्ट्र / कोरोनावायरस से संक्रमित नहीं था सऊदी अरब से लौटा बुजुर्ग, कल बुलढाणा में हुई थी मौत

सऊदी अरब से लौटे एक बुजुर्ग की शनिवार को महाराष्ट्र के बुलढाणा में मौत हो गई थी। बुजुर्ग को खांसी-जुकाम था। इसके बाद उनकी कोरोनावायरस से संक्रमण की जांच कराई गई थी। रविवार को उनकी रिपोर्ट निगेटिव आई है। डॉक्टरों के मुताबिक, बुजुर्ग को डायबिटीज और हाइपर टेंशन की दिक्कत थी।


मेडिकल ऑफिसर प्रेमचंद पंडित ने बताया कि बुलढाणा के चिखली के रहने वाले मो. नासिर मोहम्मद हनीफ शुक्रवार को सऊदी अरब से भारत लौटे थे। तबीयत बिगड़ने पर परिजन उन्हें अस्पताल लेकर आए थे। उनमें खांसी-जुकाम के लक्षण नजर आए थे। इसके बाद एहतियात के तौर पर उन्हें आइसोलेशन वार्ड में शिफ्ट कर कोरोना वायरस की जांच के लिए सैंपल नागपुर भेजे गए थे। रिपोर्ट आने से पहले ही इलाज के दौरान शनिवार शाम 4.20 बजे बुजुर्ग ने दम तोड़ दिया था।


सभी स्कूल-कॉलेज बंद, परीक्षाएं जारी रहेंगी
राज्य के स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे के मुताबिक, राज्य में 26 लोग कोरोनावायरस से संक्रमित हैं। एहतियात के तौर पर राज्य सरकार ने सभी सरकारी और गैर-सरकारी स्कूल-कॉलेजों में 31 मार्च तक छुट्‌टी का आदेश दिया है। हालांकि, 10वीं, 12वीं और यूनिवर्सिटी की परीक्षा शेड्यूल के अनुसार ही होगी।


महाराष्ट्र के कई शहरों में 30 मार्च तक सिनेमा हॉल बंद
कोरोनावायरस के खतरे को देखते हुए राज्य सरकार ने शुक्रवार को मुंबई, ठाणे, नवी मुंबई, नागपुर, पुणे और पिंपरी-चिंचवाड़ में 30 मार्च तक सिनेमा थिएटरों, जिमखानों, स्विमिंग पूल और पार्कों को बंद कर दिया है। मुंबई क्रिकेट संघ (एमसीए) ने अपने सभी मैच 31 मार्च तक कैंसिल करने का फैसला किया था।



Popular posts
राज्यसभा के लिए नाॅमिनेशन / पूर्व सीजेआई रंजन गोगोई बोले- शपथ लेने के बाद विस्तार से बताऊंगा कि मैंने राज्यसभा का प्रस्ताव क्यों स्वीकारा
कांग्रेस के 22 बागी विधायक जिन सीटों से जीते थे, उनमें से 20 पर भाजपा दूसरे नंबर पर थी, 11 सीटों पर जीत-हार का अंतर 10% से भी कम था
Image
महाराष्ट्र / गेहूं से भरे ट्रक में अचानक लगी आग, गांव के लोगों को पता चला तो गेंहू बोरे में भरकर ले गए
महाराष्ट्र / कोरोना संक्रमण के 38 मामलों की पुष्टि, 31 मार्च तक स्कूल-कॉलेज बंद; बॉम्बे हाई कोर्ट में अब सिर्फ दो घंटे होगा काम